Posts

All about Programming language in Hindi - What is programming language like C, C++, Java, python

Image
नमस्कार! दोस्तों मैं अनुराग आज आपको बताऊंगा Programming language क्या होता है ? हमें इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी ? हम इसे कैसे समझेंगे ? तो दोस्तों मै आज आपको Simply Way से इसके बारे में बताऊंगा जिससे आपके सारे सवालों के जबाब मिल जायेंगे। Programming language-  हम पहले एक उदाहरण से समझते है , जिस प्रकार दैनिक जीवन में हमें कोई काम करने या काम को पूरा करने के लिए एक रूपरेखा तैय्यार करना होता है , उस कार्य को करने से पहले उसकी पूरी जरूरतों की सामग्री Collect की जाती है तथा Step-by-Step तैय्यारी की जाती है की इसके बाद ये होगा - इसके बाद ये होगा तथा इसके लिए पहले से Program बनाया जाता है।  जैसे - उदाहरण के तौर पर हम देखते है की शादी के डेट से पूर्व सभी तैय्यारिंया कर ली जाती है , सभी जरुरत मंद सामग्री को इक्कठा कर लिया जाता है पूरा Program fix हो जाता है की इसके बाद ये होगा - इसके बाद ये होगा।ये हो गया दैनिक जीवन का Programming language जो हम सब को समझ आता है। अब आते है कंप्यूटर के Programming language पर-  जब हमको Co...